A
Hindi News पैसा बिज़नेस IT सचिव ने कहा : कई ई-वॉलेट अब भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं, हालात पर सरकार और RBI की नजर

IT सचिव ने कहा : कई ई-वॉलेट अब भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं, हालात पर सरकार और RBI की नजर

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि डिजिटल लेन-देन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कुछ ई-वॉलेट इच्छित स्तर तक सुरक्षित नहीं हैं। सरकार और RBI की है नजर

IT सचिव ने कहा : कई ई-वॉलेट अब भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं, हालात पर सरकार और RBI की नजर- India TV Paisa IT सचिव ने कहा : कई ई-वॉलेट अब भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं, हालात पर सरकार और RBI की नजर

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजैक्‍शन में हो रही बढ़ोतरी के बीच एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि डिजिटल लेन-देन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कुछ ई-वॉलेट इच्छित स्तर तक सुरक्षित नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार के साथ साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी हालात पर निगाह रखे हुए है।

यह भी पढ़ें : डिजिटल पेमेंट करने पर मिलेगा 1 करोड़ रुपए तक का इनाम, नीति आयोग ने की लकी ड्रॉ योजना की घोषणा

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सचिव अरुणा सुदंरराजन ने कहा

  • कुछ ई-वालेट उतने स्तर तक सुरक्षित नहीं हैं जितना कि उन्हें होना चाहिए।
  • इस्तेमाल करने में सुगमता व सुरक्षा के बीच भी समझौते जैसी स्थिति है।

तस्‍वीरों में देखिए नकदी संकट के दौर में दुकानदार ऐसे भी ले रहे हैं पेमेंट

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सुंदरराजन ने एक कार्यक्रम में कहा

ग्राहक के रूप में आप नहीं चाहेंगे कि सुरक्षा के अनेक स्तर हों जिनसे किसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल करना मुश्किल हो। इसके साथ ही आप उचित संरक्षण भी चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : नीति आयोग तीन महीने में लाएगा राष्ट्रीय ऊर्जा नीति, प्रदूषण फैलाने वालों को चुकानी होगी कीमत

क्‍वालकॉम पहले ही कर चुकी है आगाह

  • कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने हाल ही में एक सर्वे में कहा कि कोई भी बैंकिंग व डिजिटल पेमेंट ऐप हार्डवेयर स्तर की सुरक्षा का पालन नहीं करता।
  • इस बारे में पूछे जाने पर सुंदरराजन ने कहा, कुछ ई-वॉलेट उतने सुरक्षित नहीं हैं जितना हम चाहेंगे।
  • उन्होंने कहा कि हालांकि अनेक डेवल्परों ने इस पर ध्यान देना शुरू किया है।

Latest Business News