नई दिल्ली। 8 नवंबर को नोट बंदी की घोषणा के 50 दिन आम लोगों के साथ ही आयकर विभाग और सतर्कता एजेंसियों के लिए बेहद व्यस्त रहे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में आयकर विभाग ने देश भर में 1061 छापे मारे। जिनमें कुल 4,313 करोड़ रुपये से ज्यादा का कालाधन पकड़ा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 29 दिसंबर तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार आयकर विभाग ने अपने सभी छापों में कुल 4,313.79 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है और 554.6 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम ने नए साल पर खोला राहतों का पिटारा, होमलोन पर मिलेगा 4 फीसदी का डिस्काउंट
तस्वीरों से समझिए कैसे भीम अकाउंट के सेटअप का स्टेप बाइ स्टेप तरीका
Bhip App
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
106 करोड़ रुपए की नई मुद्रा बरामद
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद विभाग ने संदिग्ध कर चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए देशभर में ताबड़तोड़ छापे मारे। उन्होंने बताया कि इन छापों में विभाग ने 106.89 करोड़ रुपये की नई मुद्रा (अधिकतर 2,000 रुपये के नोट) और 91.99 करोड़ रुपये के आभूषण इत्यादि भी जब्त किए हैं। इसके अलावा कर चोरी और हवाला गतिविधियों को लेकर विभाग ने विभिन्न इकाइयों को 5,058 नोटिस भी जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत को Cashless India बनाने की राह है मुश्किल, मंजिल पाना नहीं होगा आसान
487 मामलों की जांच अन्य एजेंसियों को
इस प्रकार आयकर विभाग ने 29 दिसंबर तक कुल 4,313.79 करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी है। आयकर विभाग ने पकड़े गये मामलों में से 487 मामलों को दूसरी सहायक एजेंसियों केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय को भी भेजे हैं ताकि ये एजेंसियां वित्तीय अपराध जैसे कि मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति जैसे मामलों की जांच कर सकें।
Latest Business News