A
Hindi News पैसा बिज़नेस क्‍या नई रणनीति संकट से उबार पाएगी स्‍नैपडील को, छवि सुधारने की हो रही है कवायद?

क्‍या नई रणनीति संकट से उबार पाएगी स्‍नैपडील को, छवि सुधारने की हो रही है कवायद?

स्‍नैपडील के सह-संस्‍थापक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफि‍सर रोहित बंसल ने कहा कि पिछली दो बार की तरह इस बार भी संदेह के ये बादल छंट जाएंगे।

New Strategy: क्‍या नई रणनीति संकट से उबार पाएगी स्‍नैपडील को, छवि सुधारने की हो रही है कवायद?- India TV Paisa New Strategy: क्‍या नई रणनीति संकट से उबार पाएगी स्‍नैपडील को, छवि सुधारने की हो रही है कवायद?

Key Highlights

  • भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में कंपनी की ग्रोथ को जीएमवी के आधार पर ही देखा जाता है।
  • स्नैपडील अब अपनी ग्रोथ को नेट रेवेन्‍यू के तौर पर मापेग।
  • अमेजन ने भारत में अतिरिक्‍त 3 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

Latest Business News