नई दिल्ली। अब रेलवे के जरिये आप हवाई सफर का भी मजा ले सकते हैं। देश में हेलीकॉप्टर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे और पवनहंस हेलीकॉप्टर्स ने हाथ मिलाया है। इसके तहत पवनहंस की हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए टिकट IRCTC की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
रेलवे के अधीन आने वाली आईआरसीटीसी ने नागर विमानन मंत्रालय की सार्वजनिक कंपनी पवनहंस के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। आईआरसीटीसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने बताया कि पवनहंस के साथ इस समझौते से देश में हेली टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए हमारी पर्यटन पहलों को बल मिलेगा।
माल ढुलाई मात्रा बढ़ाने के लिए बनाई नई नीति
रेलवे ने माल ढुलाई की मात्रा बढ़ाने के इरादे से यातायात युक्तिसंगत बनाने की नई नीति पेश की है। इसमें ढके माल गाडि़यों के डिब्बे के लिए कई जगह लदान सुविधा तथा छोटे रैक की सुविधा हेतु दूरी सीमा बढ़ाकर 600 किलोमीटर किया जाना शामिल है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, हमारा दो तिहाई राजस्व माल ढुलाई से आता है। हमें माल ढुलाई राजस्व संग्रह सुधारना है और हम माल ढुलाई दरों को युक्तिसंगत बनाएंगे। नीति का मकसद माल ढुलाई में करीब 60 लाख टन क्षमता की वृद्धि करना है क्योंकि इसमें कई जगहों पर लदान की अनुमति दी गयी है। साथ ही छोटे रैक की सुविधा हेतु दूरी सीमा 400 किलोमीटर से बढ़ाकर 600 किलोमीटर किया गया है।
प्रभु ने कहा, रेलवे बाजार अनुकूल होगी। हम मांग-आपूर्ति से निर्देशित होंगे और हम बाजार उन्मुख होंगे। हम नीतियों को उन्नत बनाते रहेंगे ताकि हमें माल ढुलाई के मामले में नुकसान नहीं हो। रेलवे के अनुसार पूर्व में लदान की अनुमति केवल निश्चित जगहों पर थी जिससे बड़ी कंपनियों को लाभ होता था लेकिन अब कई स्थानों पर लदान सुविधा से छोटी कंपनियों को भी लाभ होगा।
Latest Business News