नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने सर्दियों से ठीक पहले रेल यात्रियों के लिए नई सुविधा का एलान किया है। अब रेल यात्रियों को स्लीपर और जनरल बोगी में यात्रा के दौरान कंबल या तकिया ले जाने की जरूरत नहीं होगी। अब पैसेंजर बेडशीट, कंबल और तकिया स्टेशन से ही प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें 250 रुपए का शुल्क चुकाना होगा।
ऑनलाइन बुक कर सकते हैं बैड रोल
IRCTC के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एके मनोचा ने बताया कि यह टेक-अवे सुविधा है अर्थात यात्री इन्हें अपने घर भी ले जा सकते हैं। यात्री इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट पर बेडरोल बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुक कराने पर आपको आपकी सीट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा पैसेंजर स्टेशनों पर IRCTC की फूड प्लाजा अथवा फास्ट फूड यूनिट्स से भी इसे खरीद सकते हैं। यात्री नया तकिया और 2 चादर 140 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, कंबल के लिए 110 रुपये देना होगा।
चार स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा
अभी यह योजना 4 स्टेशनों पर शुरू की जाएगी। जिनमें नई दिल्ली स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) और मुंबई सेंट्रल स्टेशन शामिल हैं। यदि यह स्कीम सफल रही तो इसे दूसरे स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा। दिसंबर अंत तक यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।यात्री यात्रा पूरी करने के बाद इन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं।
Latest Business News