A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब ए‍क क्लिक पर होगा ट्रेन रिजर्वेशन, IRCTC ने फ्री में शुरू की ई-वॉलेट की सुविधा

अब ए‍क क्लिक पर होगा ट्रेन रिजर्वेशन, IRCTC ने फ्री में शुरू की ई-वॉलेट की सुविधा

IRCTC ने यात्रियों के लिए एक बार फिर से ई-वॉलेट की सुविधा पेश की है। इसके तहत IRCTC अकाउंट धारक निशुल्क पंजीकरण की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

Just a Single Click: अब ए‍क क्लिक पर होगा ट्रेन रिजर्वेशन, IRCTC ने फ्री में शुरू की ई-वॉलेट की सुविधा- India TV Paisa Just a Single Click: अब ए‍क क्लिक पर होगा ट्रेन रिजर्वेशन, IRCTC ने फ्री में शुरू की ई-वॉलेट की सुविधा

Story Highlights

  • आईआरसीटीसी ने टिकट बुक कराने के लिए ई वॉलेट सर्विस की शुरुआत की है।
  • 30 अक्‍टूबर तक इस सुविधा के लिए 50 रुपए की रजिस्‍ट्रेशन फीस भी खत्‍म कर दी गई है।
  • आईआरसीटीसी के ई वॉलेट पर 10000 रुपए तक का अमाउंट टॉपअप किया जा सकता है।

Latest Business News