नई दिल्ली। रेलवे से यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है। IRCTC ने तत्काल रेल टिकट बुक करने के दौरान भुगतान के लिए ऑनलाइन वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के साथ साझेदारी की है। मोबिक्विक का दावा है कि अब तत्काल बुकिंग करने के दौरान ई-कैश ट्रांजैंक्शन पहले से ज्यादा सफल होंगे। कंपनी का कहना है कि वह सुनिश्चित करेगी कि पेमेंट में देरी के कारण यूजर का टिकट रद्द ना हो। कंपनी का कहना है कि सिर्फ दो सेकेंड के अंदर ही रेल टिकट बुक करने पर मोबिक्विक के जरिए भुगतान किया जा सकता है।
तस्वीरों के जरिए जानिए रेलवे के कुछ रोचक तथ्य
railway gallery 2
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब AC कोच में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं
मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टाकू ने बताया
मोबिक्विक ने इस साल भुगतान प्रक्रिया को डिजिटलाइज़ करने के लिए IRCTC ऐप और IRCTC फूडऑनट्रैक ऐप के लिए भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी की थी। अब हम तत्काल बुकिंग को ज्यादा आसान बनाने और यूज़र की मदद के लिए उस भुगतान प्रणाली को ज्यादा ताकतवर बना रहे हैँ।
यह भी पढ़ें : सिर्फ 3 रुपए में ऐसे बुक कराएं बिना इन्टरनेट के अपना ट्रेन टिकट, समझिए पूरा प्रोसेस
प्रतिदिन औसत 15 फीसदी बुकिंग तत्काल की होती है
- तत्काल बुकिंग की मांग हमेशा सबसे ज्यादा रहती है।
- हर रोज की जाने वाली औसतन 15 फीसदी टिकट बुकिंग तत्काल ही होती है।
- मोबिक्विक और IRCTC के बीच हुई इस साझेदारी का लाभ www.services.irctc.co.in पर लिया जा सकता है।
- यूजर हर रोज 8 बजे से 12 बजे के बीच अपने टिकट बुक कर सकते हैं।
सुविधा के लिए मोबिक्विक को पहले की कर लें रीचार्ज
- मोबिक्विक से तत्काल टिकट को 2 सेकेंड के अंदर बुक करने के लिए अपने वॉलेट को पहले ही अनुमानित राशि से रीचार्ज कर लें।
- मोबिक्विक वॉलेट को नेटबैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या कैश लोड किया जा सकता है।
- कंपनी दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, सूरत और जयपुर में कैश पिक अप सर्विस उपलब्ध कराती है।
Latest Business News