नयी दिल्ली। सोने की कीमतों को लेकर मंदी की धारणा के चलते गोल्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) को लेकर भी निवेशकों का भरोसा घटा है। यह बात गोल्ड ETF में निवेश को लेकर आए आंकड़ों में भी साफ दिखाई देता है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान निवेशकों में गोल्ड ETF को लेकर रुझान तेजी से घटा है। पिछले साल निवेशकों ने गोल्ड ETF में निवेश किए गए 775 करोड़ रुपए निकाल लिए। इस प्रकार यह लगातार चौथा वित्त वर्ष रहा जिसमें इन कोषों से निवेशकों की निकासी जारी रही।
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे बड़े फंड हाउस ने 1 दिन में बेचा 7 टन सोना, भाव 11 महीने के निचले स्तर पर
31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2016-17 में स्वर्ण ETF से जुड़े कोष में प्रबंधन के तहत संपत्ति में 16 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। पिछले चार वित्त वर्षों के दौरान स्वर्ण ईटीएफ वर्ग में कारोबार काफी कमजोर रहा है।
चार वर्षों के दौरान इस कोष में 2015-16 में 903 करोड़ रुपए, 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपए, और 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपए निकासी हुई है। हालांकि, इस दौरान 2016-17 में धन निकासी की रफ्तार कुछ कमजोर पड़ी है। एक विशेषज्ञ के अनुसार निवेशकों का ध्यान अब इक्विटी में निवेश पर अधिक है।
Latest Business News