नई दिल्ली। इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करने वाले लाखों उपभोक्ताओं के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आइडिया ने बुधवार को ‘सभी के लिए इंटरनेट’ पहल की शुरुआत की घोषणा की है। इसके तहत आइडिया के प्रीपेड उपभोक्ता और खुदरा विक्रेता इंटरनेट का प्रयोग नहीं करनेवाले प्रयोक्ताओं को एक महीने के लिए 100 एमबी डेटा मुफ्त भेंट कर पाएंगे। इस सेवा को पाने के लिए उपभोक्ताओं को ‘स्टार सात पांच छह हैश’ डायल करना होगा या फिर 56756 पर एसएमएस आईएफए लिखकर भेजना होगा।
आइडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने एक बयान जारी कर कहा, “हम मानते हैं इंटरनेट के इस्तेमाल को जमीनी स्तर से ही तेजी से बढ़ावा दिया जा सकता है। इसलिए हम अपने उपभोक्ताओं से अपील करते हैं वे इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करनेवाले अपने परिवारजनों और दोस्तों को इस सेवा से जोड़े ताकि उनके जीवन में बदलाव आ सके।” आइडिया ने इस सेवा में गैरइंटरनेट प्रयोक्ताओं को समय-समय पर कैसे इस मुफ्त डेटा का प्रयोग करें की जानकारी भेजेगी। यह नोटिफिकेशन उन्हें डेटा हस्तांतरित करनेवाले को भी भेजा जाएगा। साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि जिसे आपने डेटा दिया है, उसने उसका कितना इस्तेमाल किया है।
देखिए किस कंपनी का क्या है 4जी डेटा प्लान
4G data plans
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
एयरसेल, वोडाफोन, आइडिया कॉल ड्राप छिपाने के लिए कर रही प्रौद्योगिकी का उपयोग
दूरसंचार नियामक ट्राई ने कहा कि एयरसेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी प्रमुख कंपनियां मुंबई में गलत तरीके से कॉल ड्राप छिपाने की प्रौद्योगिकी या आरएलटी का उपयोग कर रही हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मुंबई में अपने परीक्षण रिपोर्ट में कहा है, अधिकतर कंपनियां नेटवर्क में सुधार पर ध्यान दे रही हैं। हालांकि एयरसेल, वोडाफोन तथा आइडिया द्वारा आरएलटी का उपयोग (कॉल खत्म करने का समय) सही नहीं है और उसका तत्काल समाधान किए जाने की जरूरत है। यह परीक्षण 10 से 13 मई के दौरान करीब 580 किलोमीटर के क्षेत्र में किया गया।
यह भी पढ़ें- TRAI ने लगाया Aircel, Voda, idea पर आरोप, कॉलड्रॉप छिपाने के लिये यूज कर रही हैं टैक्नोलॉजी
Latest Business News