नई दिल्ली। अगर आप इस बार त्योहारी छु्ट्टियों में परिवार के साथ फॉरेन ट्रिप जाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। आगे आने वाली छुट्टियों में अपनी सीटों को भरने के लिए इंटरनेशनल एयरलाइंस अपने टिकटों पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अधिकांश भारतयी टूरिस्ट साल भर छोटी-छोटी घरेलू यात्राओं के बजाये अब छु्ट्टियों में एक बड़ी फॉरेन ट्रिप पर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने त्योहारी सीजन के लिए विशेष डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं।
21 हजार में सिंगापुर एयरलाइंस की टिकट
वर्तमान में सिंगापुर एयरलाइंस के इकोनॉमी क्लास में मुंबई से सिंगापुर का किराया केवल 21,000 रुपए है, जो कि पिछले साल से तकरीबन 30 फीसदी कम है। सिंगापुर एयरलाइंस इंडिया ऑपरेशन के हेड डेविड लउ कहते हैं कि अक्टूबर और नवंबर की डिमांड में कोई कमी नहीं आई है। इस डिस्काउंट सेल का डिमांड से कोई लेना देना नहीं है यह तो कंपनी त्योहारी सीजन को देखते हुए लाई है। हालांकि अंतिम समय किराया अगले माह से बढ़ने की संभावना है।
मलेशिया एयरलाइंस के डिस्काउंट टिकट 29 अक्टूबर तक
मलेशिया एयरलाइंस के बिजनेस क्लास में मुंबई से कुआलालंपुर, फुकेट, बैंकाक, जकार्ता और बाली के लिए किराये की शुरुआत 45,000 रुपए से है। मलेशिया एयरलाइंस इन डिस्काउंट टिकट की बिक्री 29 अक्टूबर तक करेगी। इस दौरान बुक किए गए टिकटों पर अगले साल 31 मार्च तक यात्रा की जा सकेगी। इकोनॉमी क्लास के टिकट की शुरुआत 16,990 रुपए से है।
50 फीसदी सस्ते टिकट
कतर एयरवेज ने भी अपने टिकटों की कीमतों में कटौती की है। इथोपियन एयरलाइंस अफ्रीकी डेस्टीनेशन के लिए अपने टिकटों पर 50 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। इन सबके अलावा घरेलू एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज ने भी पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर 30 फीसदी तक डिस्काउंट देने के लिए छह दिन की सुपर सेल की घोषणा की है।
Latest Business News