नई दिल्ली। मोदी सरकार ने करोड़ों भारतीयों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने स्मॉल सेविंग और पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती नहीं करने का फैसला किया है। पीपीएफ पर पहले की तरह 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा। वहीं 1 जुलाई से 30 सितम्बर के लिए 5 साल के एनएससी पर ब्याज दर 8.1 फीसदी ही रहेगी। जबकि सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.6 फीसदी की दर पर ब्याज मिलेगा। 1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग रेट मार्केट से लिंक कर दिए गए हैं, जिसकी समीक्षा हर तिमाही पर होनी है। ऐसे में 1 जुलाई से नए रेट तय किया जाना था।
लोगों के लिए बड़ी राहत की बात
पीपीएफ के इतिहास में पहली बार ब्याज दरें 8 फीसदी के नीचे जाने की उम्मीद जताई जा रही थी। ऐसे में लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। इस समय 10 साल के बांड पर यील्ड गिरकर 7.5 फीसदी पर आ चुकी है, जो अप्रैल से 7.4 से 7.5 फीसदी के बीच लगातार बनी हुई है। वहीं जनवरी-फरवरी में यील्ड 7.75 फीसदी के आसपास बनी हुई थी। इसका सीधा असर पोस्ट ऑफिस की सेविंग पर होने की आशंका थी। लेकिन सरकार ने इस फॉर्मूले के आधार पर रेट कट करने का फैसला नहीं किया है, जिससे छोटे निवेशकों को राहत मिली है।
तस्वीरों में जानिए कैसे पता करें अपना PF बैलेंस
PF account gallery
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
स्मॉल सेविंग पर इतना मिलेगा ब्याज
5 साल के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 8.1 फीसदी का ब्याज मिलेगा और 5 साल के लिए मंथली सेविंग स्कीम (एमआईएस) में 7.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। सुकन्या समृद्धि खाता 8.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा और 5 साल के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) 8.1 फीसदी का ब्याज देगा और किसान विकास पत्र 7.8 फीसदी की दर का ब्याज देगा। इससे पहले सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि स्कीम जैसी पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को घटा दिया था।
Latest Business News