A
Hindi News पैसा बिज़नेस मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने का कोई ठोस कारण नहीं: इनगवर्न

मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने का कोई ठोस कारण नहीं: इनगवर्न

इनगवर्न ने शेयरधारकों से कहा है कि वे समूह के प्रवर्तकों द्वारा साइरस मिस्त्री को कंपनियों के निदेशक मंडलों से हटाने के प्रस्ताव के विरोध में मतदान करें

मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने का कोई ठोस कारण नहीं, इनगवर्न ने शेयरधारकों से कहा टाटा संस का करें विरोध- India TV Paisa मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने का कोई ठोस कारण नहीं, इनगवर्न ने शेयरधारकों से कहा टाटा संस का करें विरोध

नई दिल्ली। सलाहकार कंपनी इनगवर्न ने टाटा समूह के अल्पांश शेयरधारकों से कहा है कि वे समूह के प्रवर्तकों द्वारा साइरस मिस्त्री को कंपनियों के निदेशक मंडलों से हटाने के प्रस्ताव के विरोध में मतदान करें क्योंकि प्रवर्तकों की ओर से उन्हें हटाए जाने का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है।

टाटा समूह की सूचीबद्ध सात कंपनियों में से छह में मिस्त्री निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। टाटा संस के प्रर्वतक शेयरधारकों की ओर से मांग किए जाने के बाद 13 से 26 दिसंबर के बीच इन कंपनियों की असाधारण आम बैठक बुलाई गई है।

  • मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से 28 अक्‍टूबर को हटा दिया गया था, लेकिन वह समूह की कई कंपनियों के चेयरमैन पद पर बने रहे।
  • इनगवर्न रिसर्च सर्विसेज ने एक रिपोर्ट में कहा, टाटा संस ने परिचालन वाली कंपनियों के निदेशक मंडल से मिस्त्री को हटाने के बारे में कोई ठोस कारण नहीं दिया है।
  • इसके अलावा टाटा संस ने मिस्त्री के तहत काम कर चुकी इन कंपनियों के लिए पहले की योजना से हटकर किसी नई योजना की घोषणा भी नहीं की है।
  • इसी प्रकार वैश्विक सलाहकार कंपनी आईएसएस ने भी टीसीएस के शेयरधारकों से मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाने के प्रस्ताव के विरोध में मतदान करने को कहा है।

Latest Business News