नई दिल्ली। देश की बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने घोषणा की है कि वह दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में नया सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट केंद्र खोलेगी। रविवार को लखनऊ में हुए राइजिंग यूपी पावरिंग न्यू इंडिया कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने यह घोषणा की है। यह केंद्र नोएडा के सेक्टर 85 में कंपनी को राज्य सरकार की तरफ से दी गई भूमि पर तैयार किया जाएगा।
इंफोसिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 750 करोड़ रुपए की लागत से नोएडा में बनने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट केंद्र में 5000 कर्मचारियों की व्यवस्था होगी और यह सेक्टर 85 में राज्य सरकार की तरफ से दी गई 27.5 एकड़ भूमी पर इसे तैयार किआ जाएगा। इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ने राज्य सरकार को इसके लिए धन्यवाद किया है।
9 जुलाई को नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग के सबसे बड़ा मोबाइल प्लांट का उदघाटन किया था, सैमसंग ने पिछले साल राज्य सरकार की तरफ से राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए किए गए कार्यक्रम में नोएडा में निवेश का ऐलान किया था और एक साल के बाद प्लांट का उदघाटन भी कर दिया।
Latest Business News