A
Hindi News पैसा बिज़नेस इंफोसिस 2020 के लक्ष्य पर कायम

इंफोसिस 2020 के लक्ष्य पर कायम

इंफोसिस के प्रमुख विशाल सिक्का ने आज भरोसा जताया कि आईटी कंपनी के पास 2020 तक 20 अरब डॉलर की आय हासिल करने की महत्वकांक्षा पूरा करने की क्षमता है।

इंफोसिस अपने 2020 के लक्ष्य पर कायम, 20 अरब डॉलर की आय हासिल करने की है क्षमता- India TV Paisa इंफोसिस अपने 2020 के लक्ष्य पर कायम, 20 अरब डॉलर की आय हासिल करने की है क्षमता

बेंगलुरु। इंफोसिस के प्रमुख विशाल सिक्का ने भरोसा जताया कि आईटी कंपनी के पास 2020 तक 20 अरब डॉलर की आय हासिल करने की महत्वकांक्षा पूरा करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि किसी एक तिमाही का प्रदर्शन इस लक्ष्य को हासिल करने के रास्ते में रोड़ा नहीं बनेगा।

इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.4 फीसदी बढ़कर 51.1 करोड़ डॉलर, जबकि कंपनी की आय करीब 11 फीसदी बढ़कर 2.5 अरब डॉलर हो गई। हालांकि, कंपनी ने वृहत आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए पूरे वर्ष के लिए आय में वृद्धि का अनुमान कम कर 10.5-12 फीसदी कर दिया, जबकि पहले यह अनुमान 11.5 से 13.5 फीसदी रखा गया था।

सिक्का ने कहा, 2020 के लक्ष्य के संदर्भ में, इसका कोई लेना-देना नहीं है। यह हमारी आकांक्षा है। मुझे भरोसा है कि कंपनी सही दिशा में है, कंपनी के लिए सही आकांक्षा होनी चाहिए। मैंने हमेशा कहा है कि यह लक्ष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी 20 अरब डॉलर का मील का पत्थर हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है। सिक्का ने कहा, हमारी आकांक्षा प्रति कर्मचारी 80,000 डॉलर आय की बनी हुई है। अत: 2020 की आकांक्षा बनी हुई और एक तिमाही से यह बाधित नहीं होने जा रही है।

इंफोसिस की 2020 की योजना, मार्जिन को मौजूदा 24-25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने तथा प्रति कर्मचारी 80,000 डॉलर की आय सृजित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इंफोसिस ने 13 साल बाद रिलॉन्‍च किया ESOP, एट्रिशन रेट को कम करने की कोशिश

यह भी पढ़ें- टॉप सात कंपनियों का मार्किट कैप 45,963 करोड़ रुपए घटा, इंफोसिस और टीसीएस को सबसे अधिक नुकसान

Latest Business News