नई दिल्ली। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने बाजार के अनुमानों से बेहतर नतीजे हासिल किए हैं। कंपनी द्वारा जारी किए गए तिमाही नतीजों के मुताबिक इंफोसिस का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 3,483 करोड़ रुपए रहा। जो कि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 1.3 फीसदी ज्यादा है, इसके अलावा आय 1.7 प्रतिशत बढ़कर 17,078 करोड़ रुपए हो गई है। लेकिन पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 3.3% घट गया है।
इंफोसिस ने शक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की। नतीजों के मुताबिक कंपनी की आय में पिछले साल के मुकाबले 1.7 फीसदी बढ़ी है, लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी की डॉलर में आय पिछली तिमाही में बढ़ी है। मार्च तिमाही की बात करें तो ने 3603 करोड़ रुपए का मुनाफा और 17,120 करोड़ रुपए की आय दर्ज की थी।
पहली तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का ने कहा साल की पहली तिमाही में हमारी कोशिश अपनी पर्फोर्मेंस में सुधार को लेकर थी, जिसमें हमें सफलता मिली है। इस दौरान हमने कई लक्ष्यों जैसे रेवेन्यू ग्रोथ, आय में वृद्धि की दिशा में काम किया है, जिसके परिणाम हमें मिले हैं। हमने पिछली 6 तिमाहियों में प्रति कर्मचारी आय में वृद्धि दर्ज की है, जो कि बेहद उत्साहजनक है।
Latest Business News