नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी Infosys का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3.7 प्रतिशत बढ़कर 3,612 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 3,483 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। ऑपरेशन से राजस्व भी इस दौरान 12 प्रतिशत बढ़कर 19,128 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,078 करोड़ रुपए था।
इंफोसिस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक शेयर पर एक फ्री बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कॉन्सटैंट करेंसी टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ आउटलुक को 6-8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग मार्जिन को भी 22-24 प्रतिशत की रेंज में बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है।
कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि इस तिमाही में मजबूत रेवेन्यू और मार्जिन परफॉर्मेंस से पता चलता है कि फुर्तीली डिजिटल और एआई संचालित प्रमुख सेवाओं पर हमारा दोहरा जोर हमारे ग्राहकों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि कंपनी बाजार में अच्छा माहौल देख रही है।
Latest Business News