ब्याज दरों में हो सकती है कटौती, मुद्रास्फीति RBI के 2017 लक्ष्य से नीचे रहने का अनुमान मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के 2017 की शुरुआत के लिए तय पांच प्रतिशत के लक्ष्य से कम रह सकती है, इससे ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश है। Follow us on ब्याज दरों में हो सकती है कटौती, मुद्रास्फीति का RBI के 2017 लक्ष्य से नीचे रहने का अनुमान Sachin Chaturvedi Sep 30, 2016, 15:55:33 IST Key Highlights HSBC का अनुमान है कि दिसंबर और फरवरी की मौद्रिक समीक्षा बैठकों में नीतिगत दर में 0.25-0.25% की और कटौती होगी। रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक समीक्षा बैठक 4 अक्टूबर को होनी है। नए गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई में यह पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications