नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से भारतीय कारोबारियों का अर्थव्यवस्था पर भरोसा डगमगा गया है। उद्योग मंडल फिक्की की माने तो कोरोना संकट की वजह से 2008 के बाद कारोबारियों का कॉन्फिडेंस सबसे निचले स्तर पर आ गया है। फिक्की के ‘ कारोबारी आत्मविश्वास’ पर सर्वे के अनुसार कॉन्फिडेंस इंडेक्स गिरावट के साथ 43 अंक से नीचे आ गया है। पिछले सर्वे में ये 59 पर था। वहीं 2008 के दौरान ये सूचकांक 38 अंक से नीचे आ गया था। सर्वे में शामिल सभी कारोबारियों को मौजूदा आर्थिक स्थितियों और भविष्य को लेकर उम्मीदों के आधार पर अंक देने को कहा जाता है। सूचकांक कारोबारियों की इसी रैंकिंग पर आधारित है।
भरोसे में गिरावट के बावजूद सर्वे में अनुमान दिया गया है कि सरकार के समय पर कदम उठाने से घरेलू अर्थव्यवस्था तेजी से सामान्य स्थिति में आएगी। उद्योग मंडल ने रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में 1 प्रतिशत की और कटौती की भी मांग की है। सर्वे के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक आथिक संभावना खराब हुई है। भारत समेत कई देशों को महामारी को फैलने से रोकने के लिये कड़ाई से सामाजिक दूरी और ‘लॉकडाउन’ का पालन करना पड़ा है। इसके कारण आर्थिक गतिविधियां ठप हुई हैं।
Latest Business News