नई दिल्ली। इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018-19 की मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत से अधिक घटकर 360.10 करोड़ रुपए रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में बैंक को 953.09 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हालांकि उसकी कुल आय मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,550.43 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,858.62 करोड़ रुपए थी।
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक का लाभ 8 प्रतिशत घटकर 3,301 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3,606 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 27,907.87 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 22,030.85 करोड़ रुपए थी।
बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) या फंसा कर्ज 2018-19 में 3,947.41 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 1,704.91 करोड़ रुपए था। बैंक के निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिए 7.50 रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की सिफारिश की है।
Latest Business News