मुंबई। निजी क्षेत्र के भारत का छठवें सबसे बड़े निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 21.1 प्रतिशत बढ़कर 751.61 करोड़ रुपए रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में 620.35 करोड़ रुपए था।
इस अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां एनपीए उसके सकल ऋण का 0.93 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 0.87 प्रतिशत थी। कंपनी का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 0.39 प्रतिशत रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 0.36 प्रतिशत था।
पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में बैंक का शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढ़कर 2,867.89 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 2,286.45 करोड़ रुपए था। इसी प्रकार इस अवधि में बैंक की कुल आय 22.5 प्रतिशत बढ़कर 18,577.16 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले साल 15,168.69 करोड़ रुपए थी। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए छह रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की सिफारिश की है।
Latest Business News