A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयरपोर्ट पर एयरलाइन के स्टाफ ने की यात्री की जमकर पिटाई, प्रेसिडेंट को मांगनी पड़ी माफी

एयरपोर्ट पर एयरलाइन के स्टाफ ने की यात्री की जमकर पिटाई, प्रेसिडेंट को मांगनी पड़ी माफी

पिटाई के वीडियो में दिख रहा है कि स्टाफ के लोग यात्री को जमीन पर लेटाकर पीटना शुरू कर देते हैं। एक स्टाफ कर्मी ने तो यात्री की गर्दन भी दबा रखी थी

एयरपोर्ट पर एयरलाइन के स्टाफ ने की यात्री की जमकर पिटाई, प्रेसिडेंट को मांगनी पड़ी माफी- India TV Paisa एयरपोर्ट पर एयरलाइन के स्टाफ ने की यात्री की जमकर पिटाई, प्रेसिडेंट को मांगनी पड़ी माफी

नई दिल्ली। एयरलाइन की गुंडागर्दी का नया मामला सामने आया है, निजी एयरलाइन इंडिगो के स्टाफ ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री की जमकर पिटाई की है। मामला मीडिया में आने के बाद इंडिगो ने यात्री से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। साथ में इंडिगो ने यह भी बताया कि मारपीट करने वाले कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

यात्री की पिटाई के वीडियो में दिख रहा है कि यात्री और स्टाफ के बीच कहासुनी होती है जिसके बाद स्टाफ यात्री को हवाई जहाज तक पहुंचाने वाली बस में बैठने से रोकता है। इसपर यात्री विरोध करता है तो स्टाफ के लोग यात्री को जमीन पर लेटाकर पीटना शुरू कर देते हैं। इंडिगो के एक स्टाफ ने तो यात्री की गर्दन भी दबा रखी थी।

#WATCH: IndiGo staff manhandle a passenger at Delhi’s Indira Gandhi International Airport (Note: Strong language) pic.twitter.com/v2ola0YzqC

— ANI (@ANI) November 7, 2017

पूरा मामला सामने आने के बाद इंडिगो को यात्री राजीव कटियाल से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी है। इंडिगो ने कहा है कि राजीव कटियाल के साथ उनके स्टाफ ने जिस तरह से व्यवहार किया उनसे लिए वह माफी मांगते हैं, इंडिगो ने कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर जो घटना घटी है वह पूरी तरह से इंडिगो की कार्यप्रणाली के उल्टा है, अभी मामले की जांच चल रही है लेकिन संबधित स्टाफ को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है। इंडिगो के प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने कहा है कि उन्होंने खुद यात्री से इस मामले पर बात की है और उनसे माफी मांगी है।

We condemn the actions of our staff & have taken stern action. We truly apologize for this. Such behavior is unacceptable – @AdityaGhosh6E pic.twitter.com/lGNT8An7rQ

— IndiGo (@IndiGo6E) November 7, 2017

Latest Business News