नई दिल्ली। बजट विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने 50 एटीआर टर्बो प्रॉप विमान खरीदने की योजना बनाई है। इस साल के अंत तक कंपनी इन विमानों का परिचालन शुरू करेगी। इंडिगो का इरादा क्षेत्रीय विमानन बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने का है। यह पहला अवसर है जबकि इंडिगो एटीआर 72-600 विमान खरीद रही है। इन विमानों में यात्री सीटों की संख्या 70 होती है।
इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा कि उड़ान मिशन के समर्थन में हम राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्रीय नेटवर्क की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम इसके जरिये ऐसे शहरों को जोड़ेंगे जिन्हें भारतीय विमानन क्षेत्र की वृद्धि का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है।
तेल की अधिक कीमतों की वजह से मुनाफा 25 प्रतिशत घटा
बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो का वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही का मुनाफा 25 फीसदी घटकर 440 करोड़ रुपए रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 583 करोड़ रुपए था। मुनाफे में यह कमी तेल कीमतों की अधिक कीमत के वजह से आई है।
वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी को कुल 1659 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 1986 करोड़ रुपए था।
Latest Business News