नई दिल्ली। बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने के फैसले को वापल ले लिया है। गुरुवार को इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन में कटौती करने वाला फैसला हम वापस लेते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा के सम्मान में हमनें यह निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने सभी कॉरपोरेट जगत से आग्रह किया है कि लॉकडाउन के दौरान न तो किसी को नौकरी से निकाला जाए और न ही वेतन में कटौती की जाए।
दत्ता ने बताया कि कार्यकारी समिति के सदस्यों और वरिष्ठ उपाध्यक्षों ने इस महीने कम वेतन लेने की स्वेच्छा जताई है। इसलिए केवल उनके वेतन में ही कटौती की जाएगी। इससे पहले इंडिगो ने कोरोना वायरस संकट से उतपन्न चुनौतियों से निपटने और लागत में कटौती के लिए वेतन में 5 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया था।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने स्वयं 25 प्रतिशत कम वेतन लेने की घोषणा की थी। कोराना वायरस महामारी के कारण आय में काफी कमी हुई है, इससे एयरलाइन उद्योग का अस्तित्व संकट में है।
Latest Business News