नई दिल्ली। लो-कॉस्ट एयरलाइन IndiGo को अपना ऑपरेशन शुरू किए हुए 11 साल पुरे हो चुके हैं। अपनी 11वीं सालगिराह का जश्न मनाने के लिए IndiGo ने पैसेंजर्स के लिए 5 दिन की स्पेशल सेल शुरू करने की घोषणा की है। इस सेल में टिकट बुक करने वाले यात्रियों को बहुत कम कीमत पर हवाई टिकट दिया जा रहा है।
यह ऑफर 2 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक चलेगा। यानि ऑफर वाले टिकटों की बिक्री 2 अगस्त से शुरू होगी और 6 अगस्त रात 12 बजे तक चलेगी। इन पांच दिनों में बुक किए गए टिकटों पर 21 अगस्त से लेकर अगले साल 24 मार्च तक यात्रा की जा सकेगी। इसका मतलब है कि आप 2 से 6 अगस्त के बीच जो टिकट बुक करेंगे, उनकी यात्रा दिनांक 21 अगस्त 2017 से लेकर 24 मार्च 2018 के बीच होनी चाहिए।
इस स्कीम के तहत श्रीनगर-दिल्ली का किराया 1611 रुपए, दिल्ली-उदयपुर का किराया 1411 रुपए, दिल्ली-मुंबई का किराया 1911 रुपए, मुंबई-मस्कट का किराया 5711 रुपए और मुंबई-दोहा का किराया 7011 रुपए है। यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है और नॉन-रिफंडेबल है।
इंडिगो के प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने बताया कि इंडिगो ने भारत में अपने 11 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। 12वें वर्ष में हम कई उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार हैं। इस खुशी के मौक पर इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए यह विशेष ऑफर पेश किया है। यह यात्रियों के लिए सुखद अनुभव होगा।
यात्री इस ऑफर के तहत अगरतला, अहमदाबाद, बगडोगरा, बैंकॉक, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, डिब्रूगढ़, दीमापुर, दोहा, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, कोजिकोड,लखनऊ, मदुरे, मंगलोर, मुंबई, मस्कट, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रायपुर, रांची, सिंगापुर, श्रीनगर, शारजाहं, तिरुवनंतपुरम, वाराणसी, उदयपुर, वडोदरा और विशाखापट्टनम के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।
Latest Business News