A
Hindi News पैसा बिज़नेस IndiGo है काम करने के लिहाज से भारत की सबसे अच्छी कंपनी

IndiGo है काम करने के लिहाज से भारत की सबसे अच्छी कंपनी

एऑन हेविट (Aon Hewitt) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक काम करने के लिहाज से IndiGo भारत की सबसे अच्छी कंपनी है।

Best Place to Work: IndiGo है भारत में काम करने के लिहाज से सबसे अच्छी कंपनी, ग्‍लोबल लिस्‍ट में पिछड़ी Google- India TV Paisa Best Place to Work: IndiGo है भारत में काम करने के लिहाज से सबसे अच्छी कंपनी, ग्‍लोबल लिस्‍ट में पिछड़ी Google

नई दिल्ली: एऑन हेविट (Aon Hewitt) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक काम करने के लिहाज से IndiGo भारत की सबसे अच्छी कंपनी है। इस लिस्ट में भारत की कुल 24 कंपनियों की शामिल किया गया है। इंडियो के बाद इस लिस्ट में टाटा कम्युनिकेशन, रिलायंस एसेट मैनेजमेंट कंपनी और ओबरॉय होटल का नाम शामिल है।Aon Hewitt की तर्ज पर एक कंपनियों के लिए रिव्यु शेयर करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Glassdoor ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Best Companies to Work For in 2016 नाम से अपनी नई रिसर्च सामने रखी है। इसमें Airbnb ने काम करने के लिहाज से सबसे अच्छी कंपनी के मामले में गूगल को पछाड़ दिया है।

कुल 113 कंपनियां हुई सर्वे में शामिल

Aon Hewitt की ओर से की गई इस रिसर्च में देश की कुल 113 कंपनियों को शामिल किया गया जो 12 अलग अलग सेक्टर से जुड़ी थी। कुल 9 लाख 50 हजार कर्मचारियों पर किए गए इस सर्वे के बाद Aon Hewitt की ओर से India’s Best Employer of 2016 नाम की यह रिपोर्ट तैयार की गई है। Aon Hewitt की ओर से इस सर्वे में उन कंपनियों को शामिल किया जाता है जहां काम करने का माहौल कर्मचारियों के लिहाज से बेहद अनुकूल हो। साथ ही ऐसे संगठन भी इस लिस्ट में शामिल होते हैं, जिनका ब्रैंड काफी प्रभावी हो, मैनेजमेंट प्रभावशाली हो, कर्मचारियों को जोड़ने के लिहाज से बेहतर हों और जहां वातावरण कर्मचारियों की पर्फोर्मेंस को तवज्जो देने वाला हो। रिलायंस एसेट मैनेजमेंट कंपनी इस लिस्ट में शामिल होने वाली इकलौती एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।

तस्वीरों में देखिए काम करने के लिहाज से टॉप 5 कंपनियां

India's best employers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Google नहीं रही काम करने के लिहाज से सबसे अच्छी कंपनी

Aon Hewitt की तर्ज पर एक कंपनियों के लिए रिव्यु शेयर करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Glassdoor ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Best Companies to Work For in 2016 नाम से अपनी नई रिसर्च सामने रखी है। इसमें Airbnb ने काम करने के लिहाज से सबसे अच्छी कंपनी के मामले में गूगल को पछाड़ दिया है। पिछले साल तक गूगल काम करने के लिहाज से अमेरिका की सबसे अच्छी टेक कंपनी थी। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर बोस्टन स्थित ग्लोबल मैनेजमेंट कंपनी बेन एंड कंपनी (Bain & Company) है। जबकि तीसरे पायदान पर गाइडवाइर (Guidewire), चौथे पर हबस्पॉट (Hubspot), पांचवे पायदान पर फेसबुक और छठे पायदाम पर लिंकडेन का नाम है। यूके की बात करें तो ट्रैवल कंपनी एक्सपीडिया काम करने के लिहाज से सबसे अच्छी कंपनी है।

यह भी पढ़े- इंडिगो ने बढ़ाए कैंसिलेशन चार्ज, टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा 2250 रुपए

Latest Business News