A
Hindi News पैसा बिज़नेस इंडिगो ने बढ़ाए कैंसिलेशन चार्ज, टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा 2250 रुपए

इंडिगो ने बढ़ाए कैंसिलेशन चार्ज, टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा 2250 रुपए

आज से इंडिगो से अपना टिकट कैंसिलेशन के चार्ज बढ़ा दिया है। अगर आप 2 घंटे से पहले टिकट कैंसिल कराएंगे तो आपको 2250 रुपए भरने होंगे।

हवाई टिकट कैंसिल कराना हुआ महंगा, इंडिगो घरेलू उड़ान के टिकट पर काटेगी 2,250 रुपए- India TV Paisa हवाई टिकट कैंसिल कराना हुआ महंगा, इंडिगो घरेलू उड़ान के टिकट पर काटेगी 2,250 रुपए

नई दिल्ली। अब हवाई टिकट कैंसिल कराना आपको काफी महंगा पड़ेगा। आज से इंडिगो से अपना टिकट कैंसिलेशन के चार्ज बढ़ा दिया है। अगर आप 2 घंटे से पहले टिकट कैंसिल कराएंगे तो आपको 2250 रुपए भरने होंगे। वहीं उसके बाद टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि इंडिगो ने फरवरी में कैंसिलेशन चार्ज को बढ़ाकर 1900 रुपए कर दिया था।

गुड़गांव स्थित एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने कैंसिलेशन चार्ज बढ़ाने की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। एयरलाइंस के अनुसार उड़ान रवाना होने से दो घंटे पहले टिकट रद्द कराने पर 2,250 रुपए की फी काट ली जाएगी। यदि कोई यात्री दो घंटे पहले टिकट कैंसिल कराता है तो उसे कोई रिफंड नहीं किया जाएगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी के इस कदम पर नागर विमानन महानिदेशालय कुछ सवाल कर सकता है। नया शुल्क 1 अप्रैल से प्रभावी होगा।

चीन ने बनाया पहला बड़ा यात्री विमान

China C919

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए द्वारा पेश ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में बजट एयरलाइन इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 36.8 फीसदी रही, जबकि जेट एयरवेज की बाजार हिस्सेदारी 18.4 फीसदी रही। एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 15.4 फीसदी रही, जबकि स्पाइसजेट की 13.1 फीसदी, गोएयर की 8 फीसदी, जेटलाइट की 2.8 फीसदी, एयरएशिया की 2.2 फीसदी, विस्तारा की 2 फीसदी और एयर कोस्टा की 0.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रही।

Latest Business News