A
Hindi News पैसा बिज़नेस Indigo ने 20 करोड़ यात्रियों का लक्ष्य छुआ, 999 रुपए में दे रही है हवाई सफर का मौका

Indigo ने 20 करोड़ यात्रियों का लक्ष्य छुआ, 999 रुपए में दे रही है हवाई सफर का मौका

इंडियो ने 20 करोड़ यात्रियों को हवाई सेवा देने का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने अपने ट्विटर हेंडल से इसके बारे में जानकारी दी है

Indigo celebrating 200 million passengers - India TV Paisa Image Source : PTI Indigo celebrating 200 million passengers

नई दिल्ली। देश की हवाई उड़ान मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी इंडियो ने 20 करोड़ यात्रियों को हवाई सेवा देने का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने अपने ट्विटर हेंडल से इसके बारे में जानकारी दी है। इस मौके पर कंपनी की तरफ से कुछएक हवाई रूट्स पर बहुत कम दर में हवाई सेवा मुहैया कराई जा रही है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली से जयपुर के लिए सिर्फ 999 रुपए में हवाई सेवा दी जा रही है।

इसके अलावा गुवाहाटी से बागडोगरा के लिए 1005 रुपए, कोयंबटूर से चेन्नई के लिए 1,095 रुपए, जम्मु से श्रीनगर के लिए 1112 रुपए, चेन्नई से बेंगलुरू के लिए 1120 रुपए, दिल्ली से लखनऊ के लिए 1352 रुपए, दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 1358 रुपए और दिल्ली से मुंबई के लिए 1896 रुपए में हवाई टिकट दिया जा रहा है। हालांकि यह किराया चुनिंदा सीटों के लिए है और इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी हैं। 

Latest Business News