नई दिल्ली। घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को अपने सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की घोषणा की है। इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने सभी कर्मचारियों को बताया कि प्रबंधन ने कोरोना वायरस संकट से उतपन्न चुनौतियों से निपटने और लागत में कटौती के लिए वेतन में 5 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस की वजह से इंडिगो को अपना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन रोकना पड़ा है, जिसकी वजह से एयरलाइन के असतित्व पर संकट मंडरा रहा है।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा की है वे स्वयं 25 प्रतिशत कम वेतन लेंगे। उन्होंने वेतन कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि कोराना वायरस महामारी के कारण आय में काफी कमी हुई है, इससे एयरलाइन उद्योग का अस्तित्व संकट में है। इंडिगो के सीईओ ने कर्मचारियों को लिखे ईमेल में कहा है कि वह 25 प्रतिशत कम वेतन लेंगे, जबकि वरिषठ उपाध्यक्ष और इससे ऊपर के अधिकारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती होगी। उपाध्यक्ष और पायलेट्स सदस्यों के वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती होगी। कैबिन क्रू सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन में 5 से 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।
Latest Business News