नई दिल्ली। ऑफ सीजन में ज्यादा से ज्यादा कस्टमर जुटाने के लिए एयरलाइंस कंपनियों में होड़ शुरू हो गई है। स्पाइसजेट ने जहां मंगलवार को 511 रुपये में हवाई यात्रा की टिकट का ऑफर पेश किया। वहीं विमानन कंपनी IndiGo ने 806 रुपए में हवाई सफर करने का मौका पेश किया है। यह ऑफर सीमित रूट्स पर है और 4 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की टिकट बुकिंग करवाने पर ही मिलेगा। वहीं दूसरी ओर एयर एशिया भी पैसेंजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इसमें कंपनी 1199 रुपए में हवाई सफर का मौका दे रही है।
19 मई तक टिकट बुक करने पर ही मिलेगा ऑफर
इंडिगो द्वारा पेश किए गए ऑफर के तहत आपको 17 से 19 मई के बीच टिकट बुक करवाना होगा। यह स्कीम 4 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की जाने वाली हवाई यात्राओं पर लागू होगी। इसके तहत इंडिगो से आप श्रीनगर से चंडीगढ़, श्रीनगर से जम्मू रूटों पर 806 रुपये की टिकट पर यात्रा कर सकते है। इंडिगो की इस पेशकश के तहत कितने टिकट बेचे जाएंगे, यह जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। कंपनी के विमानों में दिल्ली-मुंबई तथा दिल्ली-कोलकाता रूटों के किराये 2,668 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि दिल्ली-बेंगलुरू का टिकट 3,408 रुपये से शुरू हो रहा है।
तस्वीरों में देखिए दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट की खासियतें
etihad
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
स्पाइसजेट ने पेश किया 511 रुपए का ऑफर
इससे पहले स्पाइसजेट ने भी 511 रुपए में हवाई सफर का ऑफर पेश किया है। इसके तहत 511 रुपये के अतिरिक्त यात्रियों को अतिरिक्त करों का भुगतान करना पड़ रहा है। उनकी पेशकश भी 19 मई को ही खत्म हो रही है, और यह पेशकश 15 जून से 30 सितंबर के बीच की जाने वाली यात्राओं पर उपलब्ध है। इसके तहत आप 511 रुपए में डोमेस्टिक और 2,111 रुपए (बेस फेयर) में इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट बुक कर सकते हैं। स्पाइसजेट का ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। टिकटों की संख्या सीमित है और इसे ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर हासिल किया जा सकेगा।
Latest Business News