A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत करेगा 21वीं सदी के टैक्‍स सिस्‍टम में प्रवेश, ऑनलाइन कारोबार को होगा फायदा

भारत करेगा 21वीं सदी के टैक्‍स सिस्‍टम में प्रवेश, ऑनलाइन कारोबार को होगा फायदा

भारत में जल्‍द ही ऑनलाइन कारोबार के दिन फि‍रने वाले हैं। भारतीय ई-कॉमर्स इंडस्‍ट्री बहुत रोमांचित हैं कि देश में जीएसटी लागू होने वाला है।

Party Time: भारत करेगा 21वीं सदी के टैक्‍स सिस्‍टम में प्रवेश, ऑनलाइन कारोबार को होगा फायदा- India TV Paisa Party Time: भारत करेगा 21वीं सदी के टैक्‍स सिस्‍टम में प्रवेश, ऑनलाइन कारोबार को होगा फायदा

Key Highlights

  • 3 अगस्‍त को  राज्‍य सभा ने गुड्स और सर्विसेज टैक्‍स (जीएसटी) को अपनी मंजूरी दे दी है।
  • जीएसटी देश में राज्‍यों और केंद्र सरकार के विभिन्‍न 17 टैक्‍सों का स्‍थान लेगा।
  • मौजूना कानून के मुताबिक कंपनियां उस राज्‍य को टैक्‍स देंगी जहां विक्रेता स्थित है, लेकिन इसे कुछ राज्‍य चुनौती दे रहे हैं।
  • जीएसटी से भारत के विभिन्‍न राज्‍यों के बीच वस्‍तुओं के स्रोत, डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और वेयरहाउसिंग की आसान व्‍यवस्‍था हो जाएगी

Latest Business News