नई दिल्ली। आपूर्ति के मुकाबले मांग बढ़ने से देश में बिजली की कमी 2021-22 तक बढ़कर 5.6 फीसदी हो सकती है, जो पिछले वित्त वर्ष में अधिकतम मांग के समय 2.6 फीसदी थी। एक अध्ययन में यह कहा गया है। उद्योग मंडल एसोचैम तथा परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी के संयुक्त अध्ययन के अनुसार, भारत की वृद्धि की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए विश्वसनीय, सस्ती और भरोसेमंद बिजली की उपलब्धता आवश्यक है और बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने तथा ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा के सभी संभावित स्रोतों का दोहन करने की जरूरत होगी।
हाइड्रोपावर एट क्रॉसरोड शीर्षक से जारी अध्ययन में कहा गया है कि भारत को करीब 8 से 9 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि बनाए रखने के लिए बिजली के क्षेत्र में सात फीसदी सालाना वृद्धि की जरूरत हो सकती है। इसमें कहा गया है कि प्रति व्यक्ति खपत 1,800 किलोवाट प्रतिघंटा के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा 2034 तक 30 करोड़ लोगों तक बिजली पहुंच हेतु भारत को 450 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जरूरत होगी। भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में पनबिजली क्षेत्र उल्लेखनीय रूप से योगदान कर सकता है।
रिपोर्ट में देश में कुल स्थापित क्षमता में कोयला आधारित बिजली उत्पादन का योगदान करीब 70 फीसदी होने का जिक्र करते हुए आगाह किया गया है कि तापीय स्रोतों पर इतनी निर्भरता ईंधन उपलब्धता समेत अन्य कारणों के संदर्भ में ऊर्जा सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खतरा है।
यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों पर होगी कारवाई, उपभोक्ता को मिलेगा मुआवजा: दिल्ली सरकार
यह भी पढ़ें- वर्ष 2030 तक बिजली की खपत होगी 4,000 अरब यूनिट, दुबई की लैंडमार्क लेजर करेगी 1,200 करोड़ रुपए निवेश
Latest Business News