नई दिल्ली। कारोबार करने के लिए बेहतर देशों की सूची में भारत की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। भारत ने बिजनेस ऑप्टीमिजम (कारोबारी अनुकूलता) के लिहाज से दुनिया भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। ग्रांट थॉर्नटन इंटरनेशनल बिजनेस रिपोर्ट (आईबीआर) के अनुसार बिजनेस ऑप्टीमिजम में भारत को दूसरा स्थान मिला है। इस लिस्ट में आयरलैंड पहले स्थान पर है।
जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए तैयार की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले दो स्थान का सुधार किया है। ग्रांट थॉर्नटन की ओर से 2580 बिजनेस लीडर्स के बीच यह तिमाही सर्वे कराया गया था।
रैंकिंग में सुधार
अप्रैल-जून तिमाही की लिस्ट में भारत चौथे स्थान पर था। ग्रांट थॉर्नटन की इंडिया लीडरशिप टीम के सदस्य हरीश एचवी ने कहा कि रैंकिंग में सुधार भारत की मजबूत इकोनॉमिक स्थिति को दर्शाता है। तेज इकोनॉमिक ग्रोथ और मल्टीलेटरल कारोबारी माहौल की वजह से भारत की इस स्थिति में सुधार देखने को मिला है। रिपोर्ट के अनुसार चीन में आई मंदी की वजह से भारत को कोई क्षति नहीं होगी और वह काफी हद तक सुरक्षित है। निर्यात में लगातार 10वें महीने गिरावट के बावजूद भारत की इकोनॉमी पर निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजर्व बैंक द्वारा पिछले महीने के अंत में अपनी रेपो रेट में आधा फीसदी की कटौती के बाद इकोनॉमिक ग्रोथ को और मजबूत सपोर्ट मिलेगा।
उद्यमियों का बढ़ा भरोसा
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भारतीय उद्योग जगत का देश की अर्थव्यवस्था पर भरोसा काफी बढ़ा है। यही नहीं इस दौरान भारतीय कंपनियों के राजस्व में भी वृद्धि देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक 86 फीसदी भारतीय कंपनियां अपने तिमाही राजस्व में इजाफे को लेकर आशान्वित हैं, जबकि जून को समाप्त हुई तिमाही में यह आंकड़ा 83 फीसदी था।
कंपनियों को प्रॉफिट बढ़ने की उम्मीद
रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों के प्रॉफिट बढ़ने की उम्मीद के मामले में भी भारत को इस तिमाही में छठवां स्थान मिला है, भारत की 69 फीसदी कंपनियों को इस तिमाही में अपना प्रॉफिट बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
Latest Business News