नई दिल्ली। युवाओं में ब्रांड के प्रति बढ़ती जागरुकता और रुचि तथा बड़े शहरों से ऊंची खरीद क्षमता से देश का लग्जरी सामान यानी महंगे उत्पादों का बाजार इस साल 20 फीसदी बढ़कर 18.3 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। उद्योग मंडल एसोचैम ने एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया है। फिलहाल देश का लग्जरी सामान का बाजार 14.7 अरब डॉलर का है।
एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि खर्च योग्य आय में बढ़ोत्तरी, लोगों में ब्रांड जागरुकता बढ़ने, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों मेंे उच्च वर्ग की खरीद क्षमता बढ़ने से देश का लग्जरी सामान बाजार बढ़ रहा है। अध्ययन में कहा गया है कि पांच सितारा होटलों, फाइन डाइनिंग रेस्टेरॉन्ट, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, लग्जरी पर्सनल केयर सामान और आभूषण क्षेत्र ने 2015 में अच्छा प्रदर्शन किया है।
अध्ययन में कहा गया है कि लग्जरी कारों मुख्य रूप से एसयूवी खंड पर खर्च जारी रहेगा और अगले तीन साल में इस क्षेत्र में 18 से 20 फीसदी की वृद्धि देखने को मिलेगी। लग्जरी बाजार साल दर साल आधार पर 25 फीसदी की दर से बढ़ेगा। संबंधित खंड में निजी इक्विटी निवेश बढ़ेगा और इससे मौजूदा लग्जरी बाजार का आकार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
टेक महिन्द्रा, मेट्रिकस्ट्रीम ने वैश्विक गठबंधन किया
सॉफ्टवेयर फर्म टेक महिन्द्रा ने दुनियाभर में संचालन, जोखिम एवं अनुपालन (जीआरसी) समाधान उपलब्ध कराने के लिए अमेरिका स्थित मेट्रिकस्ट्रीम के साथ एक रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की है। टेक महिन्द्रा ने एक बयान में कहा कि जीआरसी के लिए मेट्रिकस्ट्रीम के अग्रणी एंटरप्राइज व क्लाउ ऐप्स से ग्राहकों को जोखिम प्रबंधन, नियामकीय अनुपालन, वेंडर संचालन एवं गुणवत्ता प्रबंधन मजबूत करने में मदद मिलेगी।
Latest Business News