A
Hindi News पैसा बिज़नेस लगातार 14वें महीने घटा एक्‍सपोर्ट, जनवरी में 13.6 फीसदी घटकर रहा 21 अरब डॉलर

लगातार 14वें महीने घटा एक्‍सपोर्ट, जनवरी में 13.6 फीसदी घटकर रहा 21 अरब डॉलर

भारत के एक्‍सपोर्ट में जनवरी के दौरान भी गिरावट का रुख रहा। यह लगातार 14वां महीना है, जब एक्‍सपोर्ट में गिरावट आई है।

लगातार 14वें महीने घटा एक्‍सपोर्ट, जनवरी में 13.6 फीसदी घटकर रहा 21 अरब डॉलर- India TV Paisa लगातार 14वें महीने घटा एक्‍सपोर्ट, जनवरी में 13.6 फीसदी घटकर रहा 21 अरब डॉलर

नई दिल्‍ली। भारत के एक्‍सपोर्ट में जनवरी के दौरान भी गिरावट का रुख रहा। यह लगातार 14वां महीना है, जब एक्‍सपोर्ट में गिरावट आई है। यूरोप में कमजोर मांग और पेट्रोलियम उत्‍पादों व इंजीनियरिंग वस्‍तुओं के एक्‍सपोर्ट में तेज गिरावट रही। जनवरी में देश का एक्‍सपोर्ट 13.6 फीसदी घटकर 21 अरब डॉलर रहा। इस दौरान इंपोर्ट भी 11.01 फीसदी घटा है।

सोमवार को वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में इंपोर्ट 11.01 फीसदी घटकर 28.71 अरब डॉलर पर रहा, जिससे व्‍यापार घाटा मामूली रूप से कम होकर 7.63 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 7.87 अरब डॉलर था। पिछले 11 महीने में यह सबसे कम व्‍यापार घाटा है। पिछले साल फरवरी में यह 6.85 अरब डॉलर था।  यदि पिछले महीने सोने का इंपोर्ट 85.16 फीसदी बढ़कर 2.91 अरब डॉलर न पहुंचा होता तो यह व्यापार घाटा और कम होता।
बीते माह पेट्रोलियम उत्पादों का एक्‍सपोर्ट 35.18 फीसदी घटकर 1.95 अरब डॉलर रहा, जबकि इंजीनियरिंग वस्तुओं का एक्‍सपोर्ट 27.6 फीसदी घटकर 49.8 करोड़ डॉलर रहा।

यह भी  पढ़ें: एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए सरकार ने निर्यातकों से की मुलाकात, मुद्दों को सुलझाने का दिलाया भरोसा

चालू वित्त वर्ष के प्रथम 10 महीनों में ग्रॉस एक्‍सपोर्ट 17.65 फीसदी घटकर 217.67 अरब डॉलर रह गया, जबकि वर्ष 2014-15 की अप्रैल-जनवरी अवधि में एक्‍सपोर्ट 264.32 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के प्रथम 10 महीनों में इंपोर्ट 15.46 फीसदी घटकर 324.52 अरब डॉलर रहा, जिससे इस अवधि में व्यापार घाटा 106.8 अरब डॉलर रहा। अप्रैल-जनवरी, 2014-15 में व्यापार घाटा 119.55 अरब डॉलर था। पिछले महीने कच्चे तेल का इंपोर्ट 39.01 फीसदी घटकर 5.02 अरब डॉलर रहा, जबकि गैर-तेल इंपोर्ट भी 1.4 फीसदी घटकर 23.68 अरब डॉलर रहा।

Latest Business News