A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत की GDP वृद्धि दर इस साल 7.9 फीसदी रहने का अनुमान, गोल्डमैन सैक्‍स ने जताया अनुमान

भारत की GDP वृद्धि दर इस साल 7.9 फीसदी रहने का अनुमान, गोल्डमैन सैक्‍स ने जताया अनुमान

गोल्डमैन सैक्‍स ने कहा कि बेहतर मानसून, सरकारी वेतनमान में वृद्धि के चलते मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.9 फीसदी रहने का अनुमान है।

भारत की GDP वृद्धि दर इस साल रह सकती है 7.9 फीसदी, गोल्डमैन सैक्‍स ने जताया अनुमान- India TV Paisa भारत की GDP वृद्धि दर इस साल रह सकती है 7.9 फीसदी, गोल्डमैन सैक्‍स ने जताया अनुमान

नई दिल्‍ली। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्‍स ने कहा कि बेहतर मानसून, सरकारी वेतनमान में वृद्धि, प्रमुख सुधारों और विदेशी निवेश प्रवाह के चलते मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.9 फीसदी रहने का अनुमान है।

गोल्डमैन सैक्‍स का कहना है कि जीडीपी वृद्धि में क्रमिक सुधार की संभावना है और अप्रैल जून तिमाही में यह मामूली घटकर 7.8 फीसदी रह सकती है। इससे पिछली तिमाही में यह 7.9 फीसदी रही थी। फर्म ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, वित्त वर्ष 2016-17 में हमारा अनुमान है कि वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर सालाना आधार पर 7.9 फीसदी रहेगी, जो कि 7.5 फीसदी की आम अपेक्षा से ऊंची है। यह वित्त वर्ष 2015-16 की वृद्धि दर 7.6 फीसदी की तुलना में भी अधिक है।

Goldman Sachs: सोना खरीदने से अभी करें तौबा, इस साल 17 फीसदी तक घट सकते हैं दाम

इसके अनुसार बेहतर मानसून, केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के कार्यान्वयन, अनुकूल राजकोषीय मौद्रिक नीति, हाल ही में पारित प्रमुख सुधारों तथा सतत विदेशी निवेश अंतरप्रवाह से वृद्धि को बल मिलेगा। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार भारत की वृद्धि दर को प्रमुख जोखिमों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में बढ़ोतरी, चीन की वृद्धि को लेकर चिंताएं तथा पूंजी प्रवाह की आशंका शामिल है।

Latest Business News