नई दिल्ली। जापान की फाइनेंस कंपनी नोमुरा ने भारत की जीडीपी ग्रोथ घटने का अनुमान लगाया है। नोमुरा के मुताबिक मार्च तिमाही में ग्रोथ 6.7 फीसदी रह सकती है। 2016 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्राथ 7 फीसदी रही थी। हालांकि, 2018 में खपत और सार्वजनिक खर्च बढ़ने से रिकवरी देखने को मिल सकती है। नोमुरा ने 2018 में ग्रोथ 7.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।
नोमुरा ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि उच्च खपत (राज्य वेतन वृद्धि, पुनर्निर्माण, ब्याज दरों में कमी) और सार्वजनिक खर्चों में बढ़ोतरी के कारण हमें उम्मीद है कि 2017 की दूसरी छमाही में औसत जीडीपी 7.3 फीसदी रहेगी। वहीं 2018 में यह 7.7 फीसदी पहुंच सकती है।
फरवरी में औद्योगिक गतिविधि में गिरावट को लेकर नोमुरा ने कहा कि नोटबंदी ने औद्योगिक गतिविधि को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, आने वाले दिनों में यह प्रभाव कम हो जाएगा। विनिर्माण क्षेत्र के पिछड़ने और खुदरा महंगाई दर महीने का उच्च स्तर पर पहुंचने से फरवरी में औद्योगिक उत्पादन 4 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया। बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार फरवरी में औद्योगिक उत्पादन 1.2 प्रतिशत गिर गया। पिछले साल फरवरी में आईआईपी 1.9 प्रतिशत की बढ़ा था।
खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 3.81 प्रतिशत पर
दूध, अंडा, खाद्य तेल, ईंधन एवं बिजली की महंगाई से खुदरा महंगाई दर मार्च में बढ़कर पांच महीने के उच्च स्तर 3.81 प्रतिशत पर पहुंच गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर फरवरी में 3.65 प्रतिशत थी।
Latest Business News