A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

RBI ने शुक्रवार को कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 33.37 करोड़ डालर बढ़कर 360.250 अरब डॉलर हो गया जो कि इसका अब तक का उच्चतम स्तर है।

विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर, पहूंचा 360.25 अरब डॉलर के पार- India TV Paisa विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर, पहूंचा 360.25 अरब डॉलर के पार
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 33.37 करोड़ डालर बढ़कर 360.250 अरब डॉलर हो गया जो कि इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 15.74 करोड़ डालर बढ़कर 359.917 अरब डालर हो गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में यह वृद्धि विदेशी मुद्रा आस्तियों में बढोतरी के कारण हुई है।
केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियां पिछले सप्ताह में 34.14 करोड़ डॉलर बढ़कर 336.187 अरब डालर हो गईं। वहीं स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.115 अरब डालर पर अपरिवर्तित रहा। वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में नरमी के बीच 2015-16 के पहले 11 महीनों में 2,500 से अधिक नये विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष पंजीकृत हुए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड SEBI के ताजा आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2014-15 में 1,444 नये एफपीआई ने सेबी के पास अपना पंजीकरण कराया था। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-फरवरी में कुल 2,548 अतिरिक्त एफपीआई को सेबी से मंजूरी मिली। इससे ऐसे निवेशकों की संख्या 3,992 हो गयी। पूरे वित्त वर्ष में एफपीआई ने शेयर बाजारों से 14,000 करोड़ रपये निकाले। वहीं 2014-15 में उन्होंने 1.11 लाख करोड़ रपये का निवेश किया था।
राजन ने दी ‘अंधो में काना राजा’ बयान पर सफाई, कहा तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था के उन्माद से बचें

Latest Business News