मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के करीब पहुंच चुका है। रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि एक सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 3.572 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 398.122 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया, जो 25,469.3 अरब रुपए के बराबर है। इससे पिछले सप्ताहांत में विदेशी मुद्रा भंडार 1.148 अरब डॉलर बढ़कर 394.55 अरब डॉलर पर पहुंचा था।
पिछले महीने अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मोर्गन स्टेनली ने भविष्यवाणी की थी कि आठ सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के स्तर को छू सकता है। विदेशी मुद्रा भंडार यदि इसी तेजी के साथ बढ़ता रहा तो एक सप्ताह में यह 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाघीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 2.808 अरब डॉलर बढ़कर 373.641 अरब डॉलर हो गया, जो 23,902.2 अरब रुपए के बराबर है। अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में रखे गए यूरो, पौंड और जापानी येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की तेजी व अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है।
पिछले कई सप्ताह तक अपरिवर्तित रहने के बाद देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार 74.83 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.691 अरब डॉलर हो गया, जो 1,324.6 अरब रुपए के बराबर है। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 65 लाख डॉलर बढ़कर 1.506 अरब डॉलर हो गया, जो 96.4 अरब रुपए के बराबर है। आईएमएफ में देश का आरक्षित कोष भी 98 लाख डॉलर बढ़कर 2.283 अरब डॉलर हो गया, जो 146.1 अरब रुपए के बराबर है।
Latest Business News