नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान बढ़कर 371.99 अरब डॉलर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर तक यह भंडार 371.99 अरब डॉलर रहा, जबकि 23 सितंबर तक यह 370.76 अरब डॉलर था।
विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 30 सितंबर तक 346.71 अरब डॉलर, सोना 21.40 अरब डॉलर, स्पेशल ड्राइंग राइट्स 1.48 अरब डॉलर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भंडारण 2.38 अरब डॉलर रहा। देश में 23 सितंबर तक के विदेशी मुद्रा भंडार में 345.24 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, 21.64 अरब डॉलर का सोना, 1.49 अरब डॉलर का स्पेशल ड्राइंग राइट्स और आईएमएफ में भंडारण 2.39 अरब डॉलर था।
चीन में सितंबर का विदेशी मुद्रा भंडार अनुमान से ज्यादा घटा
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे महीने सितंबर में बाजार के अनुमानों से ज्यादा घटा है। यह दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से धन तेजी से बाहर निकलने का संकेत है। केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त के 3.185 लाख करोड़ डॉलर से घटकर सितंबर में 3.166 लाख करोड़ डॉलर रह गया।
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार दुनिया का सबसे बड़ा भंडार है। पिछले साल इसमें रिकॉर्ड 513 अरब डॉलर की कमी आई थी, जब बीजिंग ने युआन को डिवैल्यूड कर दिया था।
Latest Business News