वर्ष 2030 तक बिजली की खपत 4000 अरब यूनिट होगी
वर्ष 2030 तक भारत में बिजली की खपत चार गुना बढ़कर 1100 अरब यूनिट से 4000 अरब यूनिट हो जाएगी।
नई दिल्ली। वर्ष 2030 तक भारत में बिजली की खपत चार गुना बढ़कर 1100 अरब यूनिट से 4000 अरब यूनिट हो जाएगी। द फ्यूचर ऑफ इलेक्ट्रिसिटी सम्मेलन में अपने संबोधन में कोयला एवं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ऊर्जा दक्षता के लिए शुरू की गई योजनाओं के बावजूद हम अभी भी अगले 15-16 साल तक बिजली उत्पादन में 10 फीसदी वार्षिक की संभव वृद्धि को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से भारत में बिजली क्षेत्र विश्व के लिए सबसे बड़ा व्यापार अवसर है। भारत में बिजली की खपत के विकास का पथ आगे अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहली बार बिजली पाने वाले 23 करोड़ लोगों की ओर से नई बिजली की मांग आएगी। इसके अलावा बिजली तक पहुंच होने के चलते डीजल से बिजली पैदा करने की प्रणाली को खत्म करने में मदद मिलेगी, जिससे आने वाले समय में मेक इन इंडिया अभियान से आर्थिर्क गतिविधियां बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि अगले 10-15 सालों में वार्षिक आधार पर 10 फीसदी बिजली की खपत बढ़ने की उम्मीद है।
लैंडमार्क लेजर की अगले पांच साल में 1,200 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना
दुबई की लैंडमार्क समूह की मनोरंजन इकाई लैंडमार्क लेजर की योजना भारत में अगले पांच सालों में 1,200 करोड़ रुपए निवेश करके अपने फन सिटी एंटरटेनमेंट केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 100 करने की है। कंपनी के पास मौजूदा समय में देशभर में 19 फन सिटी केंद्र हैं। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी सिलवियो लेदके ने बताया, लैंडमार्क लेजर अपने फन सिटी एंटरटेनमेंट केंद्रों का विस्तार कर अगले पांच सालों में इनकी मौजूदा संख्या 19 से 100 करेगी। कंपनी हर एक केंद्र के विकास पर लगभग 15-20 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि लैंडमार्क समूह की स्थापना 1999 में पश्चिमी एशिया हुई थी और भारत उसके लिए एक प्रमुख बाजार है। लेदके ने बताया कि वे मुंबई, दिल्ली-NCR, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में और केंद्र खोलेंगे जहां पर वह पहले से मौजूद हैं। इसके अलावा कोलकाता, भोपाल और सूरत जैसे नए शहरों में भी वे निवेश करेंगे। भारत में फन सिटी का कारोबार सिटीमैक्स इंडिया देखती है।