स्मार्टफोन से मिलेगा भारत में डिजिटल पेमेंट को बूस्ट, चार साल में 10 गुना बढ़ जाएगा उपयोग भारत के लिए डिजिटल पेमेंट्स एक नया ट्रेंड है, लेकिन अगले चार सालों में इस इंडस्ट्री के बढ़कर 10 गुना हो जाने की उम्मीद है। Follow us on Soft Money: स्मार्टफोन से मिलेगा भारत में डिजिटल पेमेंट को बूस्ट, चार साल में 10 गुना बढ़ जाएगा उपयोग Sachin Chaturvedi Jul 27, 2016, 9:08:03 IST Key Highlights 2020 तक भारत में डिजिटल पेमेंट्स 500 अरब डॉलर का होने की उम्मीद गूगल-बीसीजी सर्वे के मुताबिक देश की कुल जीडीपी में डिजिटल पेमेंट्स की हिस्सेदारी बढ़कर होगी 15% वर्तमान में 40-50 अरब डॉलर का होता है भारत में डिजिटल पेमेंट्स Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications