A
Hindi News पैसा बिज़नेस रुपए में आई हल्की रिकवरी, एक डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 67.68 पर खुला

रुपए में आई हल्की रिकवरी, एक डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 67.68 पर खुला

बुधवार को भारतीय रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 67.68/$ के स्तर पर खुला है। जबकि, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

रुपए में आई हल्की रिकवरी, एक डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 67.68 पर खुला- India TV Paisa रुपए में आई हल्की रिकवरी, एक डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 67.68 पर खुला

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 67.68 के स्तर पर खुला है। जबकि, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था। आपको बता दें कि 8 नवंबर से अब तक भारतीय रुपए में करीब 2.25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

रुपया 4.5 महीने के निचले स्तर पर

  • मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में और कमजोरी बढ़ गई थी।
  • बीते सत्र के अंत के रुपया 4.5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया।
  • एक डॉलर की कीमत 67.70 के पार चली गई।
  • अंत में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे लुढ़कर 67.74 के स्तर पर बंद हुआ है।

तस्‍वीरों में देखिए देश के विभिन्‍न शहरों में बैंकों और ATM के बाहर लोगों के हाल

Note Ban

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

क्यों है रुपए में कमजोरी

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के बेहद करीब पहुंच गया है जो पिछले 1 साल के ऊपरी स्तर है।
  • अमेरिका में ट्रंप सरकार की योजनाओं के तहत सरकारी निवेश बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
  • ऐसे में अगले महीने ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से डॉलर में मजबूती बढ़ती जा रही है।

अब आगे क्या

  • ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि भारत में बड़ी नोटों पर रोक से बैंकिंग सेक्टर में नकदी बढ़ेगी ऐसे में आगे चलकर पूरे एशिया में रुपए का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है। जानकार मान रहे हैं फिलहाल भारत में रुपये की चाल पर काबू के लिए पर्याप्त फॉरेक्स रिजर्व मौजूद है।

Latest Business News