नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 11 पैसा मजबूत होकर 67.84 पर खुला है। हालांकि, बीते सत्र में भारतीय रुपया मजबूती के साथ बंद हुआ था।
सोमवार को रुपए में रही 11 पैसे की मामूली मजबूती
- हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए में मजबूती देखने को मिली।
- सोमवार के सत्र में एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 67.95 के स्तर पर बंद हुआ।
- हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई थी।
- रुपया 2 पैसे गिरकर 68.06 के स्तर पर खुला था।
- वहीं, शुक्रवार को रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 68.04 के स्तर पर बंद हुआ था।
रुपए का दायरा
- केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 68.06 से 68.36 के दायरे में रह सकता है।
एक्सपर्ट्स की राय
- एक्सपर्ट्स कहते है कि विदेशों में अन्य मुद्राओं के समक्ष कमजोर डॉलर तथा देश में पूंजी के भारी निवेश ने रुपए को मजबूत किया है।
- आगामी केंद्रीय बजट में विदेशी पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए ठोस नीतिगत उपाय की अपेक्षा के साथ बजट से पहले उसको लेकर बढ़ती आशावादिता के बीच आरंभिक उतार चढ़ाव लुप्त हो गया।
Latest Business News