रेल स्टेशनों पर शुरू होगी 'यात्री मित्र सेवा', वृद्ध और विकलांग यात्रियों को मिलेगी सुविधा भारतीय रेलवे ने कहा कि वृद्ध एवं विकलांग यात्रियों की मदद के लिए जल्द ही देश के प्रमुख स्टेशनों पर यात्री मित्र सेवा शुरू की जाएगी। Follow us on रेलवे प्रमुख स्टेशनों पर शुरू करेगा ‘यात्री मित्र सेवा’, वृद्ध और विकलांग यात्रियों को मिलेगी मदद Abhishek Shrivastava Sep 20, 2016, 18:21:57 IST Key HighLights वृद्ध एवं विकलांग यात्रियों की मदद के लिए जल्द ही देश के प्रमुख स्टेशनों पर ‘यात्री मित्र सेवा‘ शुरू की जाएगी IRCTC वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है या 139 पर SMS के जरिए भी बुकिंग की जा सकेगी यात्री मित्र दिव्यांग, बीमार और वृद्ध व्यक्तियों को व्हीलचेयर एवं कुली सेवाएं उपलब्ध कराएगा Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications