A
Hindi News पैसा बिज़नेस Indian railways: भारतीय रेलवे दे रही है सस्ते में घूमने का मौका, तुरंत करा लें बुकिंग

Indian railways: भारतीय रेलवे दे रही है सस्ते में घूमने का मौका, तुरंत करा लें बुकिंग

अगर आप भी अप्रैल महीने में छुट्​टियां बिताने की चाह रखते हैं तो हम अपने लिए IRCTC का एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं।

<p>भारतीय रेलवे दे रही...- India TV Paisa भारतीय रेलवे दे रही है सस्ते में घूमने का मौका, तुरंत करा लें बुकिंग

Indian railways: बीते साल कोरोना संकट के चलते संभव है कि आपका भी घूमने फिरने का प्लान फेल हो गया होगा। लेकिन अब संकट के बादल छटने के बाद आपके पास घूमने का पूरा मौका है। आपकी घूमने फिरने की इस ख्वाहिश में भारतीय रेलवे भी पूरी मदद कर रही है। अगर आप भी अप्रैल महीने में छुट्​टियां बिताने की चाह रखते हैं तो हम अपने लिए IRCTC का एक शानदार ऑफर लेकर आए हैं। फिर देरी किस बात की, टिकट बुकिंग कीजिए और शुरू कर दीजिए तैयारी। 

बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

तिरुपति जाने के लिए है खास पेशकश 

IRCTC अपने यात्रियों के लिए तिरुपति घूमने का खास ऑफर लेकर आई है. यह यात्रा एक रात और दो दिनों की होगी। इस पैकेज में आपको सफर के साथ ही रहने की व्यवस्था भी दी जाएगी। इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 16000 रुपए है। वहीं दो लोगों के लिए 14200 रुपए का पैकेज है। इसके ​अलावा तीन लोगों के लिए पैकेज का खर्च 14100 रुपए है। इस टूर में 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए 13200 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं यदि आप बच्चे के लिए बिस्तर नहीं लेते हैं तो आपको 12900 रुपए खर्च करनें होंगे। 

PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख की छूट पाकर बनें 'मकान के मालिक', न करें ये 5 गलतियां!

अप्रैल और मई में है घूमने का मौका 

यह पैकेज अप्रैल मई की तारीखों के लिए उपलब्ध है। इसमें 10 अप्रैल 2021, 17 अप्रैल 2021, 24 अप्रैल 2021, 1 मई 2021, 8 मई 2021, 15 मई 2021, 22 मई 2021 और 29 मई 2021 को यात्रा का प्लान बना सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के जरिये बनें मकान के मालिक, जानिए कैसे करें आवेदन?

कहां कर सकते हैं बुकिंग 

पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप लिंक https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking?packageCode=WMA17 पर विजिट कर सकते हैं। 

Latest Business News