Indian Railways: 25 जून से 12 जुलाई तक रद्द रहेंगी ये 33 ट्रेनें व इनका बदलेगा रूट, देखिए पूरी लिस्ट
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के जर्जर वॉशिबल एप्रेन बनाने के लिए 25 जून से 12 जुलाई तक ब्लॉक को मंजूरी दी गई है।
लखनऊ। यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के जर्जर वॉशिबल एप्रेन बनाने के लिए 25 जून से 12 जुलाई तक ब्लॉक को मंजूरी दी गई है।इस दौरान गोमती एक्सप्रेस समेत 33 ट्रेनें निरस्त रहेंगी साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग बदलेगा। इन 17 दिनों तक 33 एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, लगभग 18 ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जाएगा। एप्रेन बनने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 1 से ट्रेनों का संचालन आसान हो जाएगा लेकिन इस वजह से उन हजारों यात्रियों को तकलीफ होगी जिन्होंने गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली, अजमेर, बरौनी, ग्वालियर, प्रयागराज सहित कई जगहों पर जाने के लिए आरक्षण करवाया है। इन यात्रियों का मजा किरकिरा हो गया है।
64216 कानपुर लखनऊ मेमू 30 जून तक रास्ते में आधे घंटे तक रोककर चलाई जाएगी। इसके अलावा 10 जुलाई तक जनता एक्सप्रेस, दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस और आनंद विहार दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा ग्रामीण स्टेशनों के बीच सब-वे का निर्माण 18 जून को होगा। इससे गाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा। लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र प-डाउन 18 को निरस्त करेगी।
ये ट्रेनें 25 जून से 12 जुलाई तक रद्द रहेंगी
ट्रेन नंबर 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13119/13120 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14003/14004 माल्दा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14522/14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14307/14308 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 51813/51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54253/54254 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54251/54252 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54255/54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54281/54282 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54283/54284 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54293/54294 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54377/54378 प्रयाग-बरेली पैसेंजर, ट्रेन नंबर 64208/64209 कानपुर-लखनऊ मेमू, ट्रेन नंबर 64221/64222 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू, ट्रेन नंबर 64235/64236 बाराबंकी-कानपुर मेमू और ट्रेन नंबर 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर रद्द रहेगी
इनका बदलेगा रूट
वहीं, ट्रेन नंबर 11123/11124 ग्वालियर बरौनी मेल और ट्रेन नंबर 15705/15706 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस मल्हौर-चारबाग के बजाय ऐशबाग-आलमनगर होकर चलेंगी। ट्रेन नंबर 13307/13308 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14649/14650 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 15715/15716 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस चारबाग के बजाय लखनऊ जंक्शन होकर चलेंगी। ट्रेन नंबर 14673/14674 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19269/19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस लखनऊ की जगह बुढ़वल-सीतापुर कैंट-रोजा होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 13257/13258 राजेंद्रनगर-आनंद विहार जनसाधारण लखनऊ की जगह कानपुर-इलाहाबाद होकर चलेगी।