नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान 12 मार्च तक इससे पिछले वित्त वर्ष के माल ढुलाई के आंकड़े को पार कर लिया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि है। वर्ष 2020 के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण रेलवे परिवहन बुरी तरह प्रभावित हो गया था। उन्होंने कहा कि 2020- 21 में रेलवे ने 12 मार्च तक 114 करोड़ 56 लाख 80 हजार टन माल की ढुलाई की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 114 करोड़ 56 लाख 11 हजार टन था। शिवरात्री के बाद सोना हुआ सस्ता, चांदी में आई भारी गिरावट
शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा प्रोत्साहन है और इससे साबित होता है कि रेलवे किस प्रकार लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक अग्रणी निकाय बनी हुई है। हमने 2020- 21 में 114.56 करोड़ 80 हजार टन माल का लदान किया, जबिक इससे पिछले साल यह आंकड़ा 114 करोड़ 56 लाख 10 हजार टन था। यह आंकड़ा कोराना वायरस महामारी के बावजूद हासिल किया गया है, जिसकी वजह से अप्रैल से जुलाई के दौरान हम सात करोड़ टन के घाटे में चले गए थे। खुशखबरी: मंत्रालय कर रहा है इस ईंधन को GST में लाने के लिए तैयारी...
उन्होंने इस पूरी सफलता का श्रेय रेलवे के कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयासों से ही रेलवे को माल ढुलाई बढ़ाने में सफलता मिली है। रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी ट्विट कर कहा कि रेलवे ने फ्रेट फ्रंडली पॉलिसियों को लागू किया है। हमने पिछले साल के आंकड़ें को पार किया है, रेलवे ने एक मजबूत फ्रेट फ्रेंडली रेलवे ईकोसिस्टम तैयार किया है, जो वी-शेप्ड इकोनॉमिक रिकवरी में अपना योगदान दे रहा है। राकेश झुनझुनवाला की तरह आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई, 17 से 19 मार्च तक मिलेगा आपको मौका
भारतीय रेलवे ने बताया कि मासिक आधार पर माल गाडि़ंयों की औसत रफ्तार मार्च में 11 तारीख तक 45.49 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जो पिछले साल समान अवधि के 23.39 किलोमीटर प्रति घंटा की तुलना में लगभग दोगुनी है। Holi Offer: होली पर घर जाने के लिए सस्ते में मिलेंगे हवाई टिकट, जानिए पूरे ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के इस प्लान में साल भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डेटा
यह भी पढ़ें: SBI में सुकन्या खाता खोलकर संवारें अपनी बिटिया का भविष्य, घर बैठे अपनाएं ये प्रोसेस
Latest Business News