मुंबई। अमेरिका की लक्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक स्काउट-60 जुलाई में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरूआती कीमत 11.99 लाख रुपए रखी है। इस मोटरसाइकिल में 1,000 सीसी का इंजन लगा है। कंपनी भारत में अपना मार्केट शेयर बढ़कार 15 फीसदी करने के लिए सस्ती बाइक बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने कहा कि उनका ध्यान 1,200 सीसी या उससे ज्यादा क्षमता की इंजन वाले बाजार पर है। कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय परिचालन 2020 तक मुनाफा कमाने की स्थिति में आ जाएगा और निवेश पर कमाई होने लगेगी। भारत में इसका कारोबार करने वाली कंपनी पोलारिस इंडिया के प्रबंध निदेशक पंकज दुबे ने कहा कि वह अगले महीने 1,000 सीसी की स्काउट-60 की भारतीय बाजार में कमर्शियल लॉन्च करेंगे। वहीं 1,800 सीसी की क्षमता वाली स्पिरगफील्ड को सितंबर तक पेश करेंगे।
Triumph की दमदार बाइक बॉनविल टी120
triumph
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
पंकज दुबे ने कहा, स्काउट-60 की कीमत 11.99 लाख रखी गई है। इंजन क्षमता के आधार पर यह अलग हो सकती है। इंडियन मोटरसाइकिल के अभी छह मॉडल बाजार में मौजूद है जिनमें दि रोड़मास्टर, चीफ, स्काउट 1, चीफटेन, चीफ डार्क होर्स 2 और चीफ विंटेज 3 शामिल है। इन लक्जरी मोटरसाइकिल की कीमत 13.8 लाख से 38 लाख तक है। और अब कंपनी बाजार में और सस्ती मोटरसाइकिल उतारने जा रही है।
यह भी पढ़ें- DSK Benelli भारत में लॉन्च करेगी नई बाइक TNT 600i, कीमत 5.91 लाख
यह भी पढ़ें- Triumph भारत में लॉन्च करेगी सुपरबाइक थ्रक्सटन, कीमत होगी 10 लाख से ज्यादा
Latest Business News