नई दिल्ली। इस चीज के लिए यहां एक ऐप है, इस तरह के वाक्य आजकल बहुत लोकप्रिय है, इसके लोकप्रिय होने का एक कारण भी है। यह बिल्कुल सही बात है कि यहां हर चीज के लिए एक मोबाइल ऐप मौजूद है। हालांकि, जब अपने स्मार्टफोन में ऐप्स इंस्टॉल करने की बात आती है तो हम भारतीय इसमें पीछे रह जाते हैं। 9ऐप्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक औसत भारतीय 32 मोबाइल ऐप से ज्यादा कभी इंस्टॉल नहीं करता है, जो कि दुनिया के औसत से कम है। भारत में केवल 26 फीसदी यूजर्स ऐसे हैं, जो हिंदी भाषी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश भारतीय मोबाइल यूजर्स 2जी नेटवर्क के जरिये ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं और वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के बजाये ऑफलाइन प्लेबैक को प्राथमिकता देते हैं।
भारत में ऐप मार्केट की तेज है ग्रोथ
भारतीय मोबाइल यूजर्स ने 2015 में कुल मिलाकर 9 अरब ऐप्स को डाउनलोड किया है, जो कि पिछले साल की तुलना में 5 गुना ज्यादा है। 2014 में यहां कुल 1.56 अरब ऐप डाउनलोड किए गए थे। जहां तक ऐप पर खर्च की बात है तो भारतीयों ने 2015 में ऐप पर 24 करोड़ डॉलर की राशि खर्च की, जो कि 2014 में यह खर्च 14 करोड़ डॉलर था।
भारत में सबसे लोकप्रिय ऐप्स
व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूसी ब्राउजर 2015 की टॉप थ्री ऐप्स हैं, वहीं फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन और पेटीएम इस साल भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय ई-कॉमर्स ऐप बनी रही हैं। डेली डाउनलोड होने वाली ऐप्स में 17 फीसदी हिस्सा अभी भी गेम्स का है। गेम्स में कार रेसिंग और एक्शन गेम्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। भारत एशिया का सबसे तेजी से विकसित हाता मोबाइल गेमिंग मार्केट है। 2018 तक इस सेगमेंट का रेवेन्यू 1 अरब डॉलर को पार करने का अनुमान है।
पुरुष सबसे आगे
ऐप डाउनलोड में पुरुषों का दबदबा है। भारत में कुल मोबाइल यूजर्स में केवल 20 फीसदी महिलाएं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि निकट भविष्य में भी ऐप डाउनलोड के मामले में भी पुरुष ही आगे रहेंगे, क्योंकि यहां पुरुष और महिला यूजर्स के बीच काफी अंतर है। जहां तक ऐप यूजर्स की उम्र का सवाल ळै 25 साल से कम उम्र की श्रेणी ऐप डाउनलोड के मामले में सबसे आगे है। 66 फीसदी ऐप यूजर्स इस श्रेणी में आते हैं।
अन्य रोचक जानकारियां
- भारत में 70 फीसदी मोबाइल जनसंख्या टॉप 5 मेट्रो शहरों में रहती है।
- भारतीय ऐप मार्केट में इंग्लिश सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली भाषा है।
- सैमसंग और स्थानीय ब्रांड भारतीय मोबाइल फोन मार्केट में सबसे आगे हैं, चीनी ब्रांड अब तेजी से उभर रहे हैं।
- भारत में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपए से कम है।
- 88 फीसदी एंड्रॉयड ओएस यूजर्स के पास 4.4 वर्जन है। केवल 12.86 फीसदी के पास एंड्रॉयड 5.0 वर्जन है।
Latest Business News