A
Hindi News पैसा बिज़नेस आईटी क्षेत्र में छंटनी का बड़ा खतरा नहीं, नई जरूरत के हिसाब से कौशल अनिवार्य: नैस्कॉम

आईटी क्षेत्र में छंटनी का बड़ा खतरा नहीं, नई जरूरत के हिसाब से कौशल अनिवार्य: नैस्कॉम

नैस्कॉम ने आईटी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छंटनियों की खबरों को खारिज किया है। नैस्कॉम ने कहा कि इस साल इस क्षेत्र डेढ़ लाख लोगों की भर्ती की जाएगी।

आईटी क्षेत्र में छंटनी का बड़ा खतरा नहीं, नई जरूरत के हिसाब से कौशल अनिवार्य: नैस्कॉम- India TV Paisa आईटी क्षेत्र में छंटनी का बड़ा खतरा नहीं, नई जरूरत के हिसाब से कौशल अनिवार्य: नैस्कॉम

नैस्कॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने से कहा, हम स्पष्ट तौर पर क्षेत्र में छंटनी की खबरों का खंडन करते हैं। वित्त वर्ष 2016-17 में इस क्षेत्र में 1.7 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए, वहीं अकेले चौथी तिमाही में ही शीर्ष पांच कंपनियों ने सकल आधार पर 50,000 से अधिक नियुक्तियां कीं। इसके साथ ही नैस्कॉम ने जोड़ा कि कर्मचारियों को खुद को समय की जरूरत के हिसाब से कुशल बनाना होगा या फिर उन्हें हटने के लिए तैयार रहना होगा।

Latest Business News